हादसा इतना भयानक कि गाड़ी में फंस गया शख्स, शीशे तोड़ निकाला बाहर
punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 11:36 AM (IST)

जालंधर : यहां के लम्मा पिंड फ्लाईओवर के पास बुधवार रात एक गाड़ी की सड़क पर खड़े ट्राले के साथ टक्कर हो गई। इस घटना में गाड़ी चालकर को मामूली चोट आई है।
जानकारी के अनुसार सड़क पर एक ट्राला खड़ा था। इसी बीच पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे टकर मार दी। हालांकि इसमें कोई जानी नुकसान नही हुआ। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि चालक को गाड़ी के शीशे तोड़ कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। वहीं लोगों का कहना है कि घटना की सूचना के लिए पुलिस को कई बार फोन किया लेकिन वह नहीं पहुंचे।