Jalandhar : Vijay Jewellers लूट के बाद भार्गव कैंप में पसरा सन्नाटा, दहशत में व्यापारी
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 10:20 PM (IST)
जालंधर : जालंधर के Vijay Jewellers पर हुई लूट को लेकर दुकानदारों में काफी रोष है तथा रोषस्वरूप आज सभी दुकानदारों ने मिलकर इलाके में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान दुकानदारों का कहना था कि "वारदात के बाद भार्गव कैंप के बाजारों में सन्नाटा छा गया है और इलाके के लोग बहुत ज्यादा डर गए हैं।" दुकानदारों का कहना है कि वारदात के बाद लोग घबराए हुए हैं तथा दुकानों में सामान खरीदने तक नहीं आ रहे। लोगों ने कैंडल मार्च निकाल रहे लोगों ने इस दौरान पुलिस की कार्रवाई पर भड़ास निकाली तथा पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए।
बता दें कि गत दिवस लुटेरों ने भार्गव स्थित विजय ज्वैलर की दुकान पर हमला किया तथा वहां से करीब 1 करोड़़ रुपए का सोना लूट कर फरार हो गए। वहीं घटना को लगभग 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से किसी आरोपी का अता-पता नहीं लगाया जा सका है। पुलिस की नाकामी को लेकर भी लोगों में गुस्से की लहर है।

