Jalandhar: अकाली महिला पार्षद के पति पर लगे गंभीर आरोप, FIR दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 02:02 PM (IST)

नकोदर : सिटी पुलिस ने शिकायत के आधार पर नकोदर के वार्ड नंबर 1 की अकाली महिला पार्षद के पति अमरजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सिटी पुलिस को दिए बयान में सुनील कुमार निवासी मोहल्ला टंडन नकोदर ने बताया कि उसकी स्थानीय दखनी अड्डा पर कंप्यूटर की दुकान है। यहां वह काफी समय से काम कर रहा है, लेकिन मोहल्ला शेरपुर निवासी अमरजीत सिंह उसकी दुकान को जबरन खाली कराना चाहता है।

जब वह खाना खाकर वापस अपनी दुकान पर आया तो अमरजीत सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति ने दुकान की दीवार और बाहर की बाउंडरी तोड़कर दुकान पर कब्जा करना चाहा। जब उन्होंने उसे रोका तो वे उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। सिटी पुलिस प्रमुख इं. अमन सैनी ने बताया कि शिकायतकर्ता सुनील कुमार निवासी मोहल्ला टंडन नकोदर के बयान पर अमरजीत सिंह निवासी मोहल्ला शेरपुर नकोदर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 हलका विधायक के दबाव में करवाए पर्चा दर्ज : पूर्व विधायक वडाला

इस बारे में प्रेस से बात करते हुए पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि पुलिस ने हलका विधायक बीबी इंद्रजीत कौर मान के दबाव मे वार्ड नंबर एक की अकाली महिला पार्षद के पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वडाला ने कहा कि सत्ता आती-जाती रहती है। उन्होंने कहा कि हमने न तो बदले की राजनीति की है और न ही इसे बर्दाश्त करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि अगर पुलिस झूठा केस रद्द नहीं करेगी तो वह इसके खिलाफ संघर्ष करेंगे।

पुलिस ने तथ्यों के आधार पर मामला दर्ज किया होगा : बीबी मान

जब इस संबंध में हलका विधायक बीबी इंदरजीत कौर मान से बात की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है और न ही उन्हें यह पता है कि मामला किसके खिलाफ दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है तो तथ्यों के आधार पर किया होगा, बाकी विरोधियों का काम आरोप लगाना है। वही पूर्व विधायक वडाला किस अकाली दल की बात करते हैं? जिससे उन्हें निकाला गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News