Jalandhar : कैंट में अवैध निर्माण पर आर्मी का Action
punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 03:32 PM (IST)

जालंधर(दुग्गल): जालंधर छावनी से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां दशहरा मैदान के निकट एक कमेटी द्वारा अवैध तौर पर बनाए जा रहे मंदिर के निर्माण पर आर्मी अधिकारियों के दिशा निर्देश कैंट बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए उसे तोड़ दिया है।
इस मौके पर बड़ी संख्या में सेना के जवान दलबल के साथ मौजूद थे। वहीं कैंट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
मंदिर पर की गई कार्रवाई को लेकर इलाके के कई लोगों ने इसका विरोध किया है। उनका कहना था कि इलाके में कई इमारतें नाजायज तौर पर बनी हुई है। आर्मी तथा कैंट बोर्ड उस पर कार्रवाई क्यों नहीं करता।