Video: जालंधर उपचुनाव में हिंसक झड़प, पत्थरबाजी कर फोड़ा वर्कर का सिर

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 02:45 PM (IST)

जालंधरः जालंधर उप चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से जारी है , जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इसी बीच जालंधर वेस्ट के भार्गव कैंप में नारी निकेतन के पास लगे बूथ पर खूनी झड़प हो गई, जिसकी सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आई है। 

दरअसल, यहां भाजपा और समाजवादी वर्करों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान बूथ पर कुछ देर के लिए  वोटिंग भी रोकी गई। विरोधी पार्टी के वर्करों द्वारा पत्थरबाजी की गई, जिसमें समाजवादी पार्टी के वर्कर के सिर पर हमला कर दिया। इस घटना में युवक खून से लथपथ हो गया, जिसे गंभीर हालात में अस्पताल दाखिल करवाया गया है । फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है, जो घटनास्थल का जायजा ले रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News