घर में Caretaker रखने से पहले पढ़ लें ये खबर, कहीं फंस न जाएं आप
punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2024 - 12:54 PM (IST)
जालंधर : बुजुर्ग की देखभाल के लिए रखी केयरटेकर का बड़ा कांड सामने आया है। जानकरी के अनुसार वरिष्ठ वकील की देखभाल के लिए रखी केयरटेकर ने अपने साथी संग मिल उसके फोन से लाखों रुपए ट्रांसफर कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने घर की अलमारी में रखी सोने की चेन और दो अंगूठियां भी चुरा ली। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गांव जैतांपुर की रहने वाली सुशीला सिंह उर्फ नीलम और अनुज के रुप में हुई है।
इस संबंध में जालंधर के बारादरी थाने की पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए वकील रिशिपाल के रिश्तेदार ने बताया कि 90 वर्षीय रिशीपाल की देखभाल के लिए एक वर्ष पहले सुशीला को काम पर रखा गया। रिशीपाल ज्यादा फोन नहीं चलाते थे और इस बात का फायदा उठा आरोपियों ने अपने फोन से उनका अकाउंट अटैच कर लिया और खाते से कई बार पैसे ट्रांसफर कर लिए। इसे लेकर पुलिस का कहना है कि जल्द दी आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here