जालंधर में कोरोना वायरस के 43 नए पॉजीटिव केस आए सामने
punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 04:51 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को भी जालंधर में कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए हैं। लगातार नए मामलों के साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं।
बता दें कि मंगलवार को भी 13 पॉजीटिव केस सामने आए थे और एक 70 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई थी। इसके साथ ही जालंधर में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। इसके अलावा जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 673 हो गई है।