जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने स्कूलों के स्टाफ के लिए नए आदेश किए जारी
punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 12:24 PM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने सेहत और शिक्षा विभाग के अधिकारीयों को सख्त आदेश जारी किए है। डीसी ने कहा कि जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सभी टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ का इस महीने के अंत तक कोविड वैक्सीनेशन (दोनों ख़ुराकों) का होना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस आदेश का साथ सख़्ती के साथ पालन किया जाए क्योंकि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता।
सेहत और शिक्षा विभाग के आधिकारियों की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने आदेश दिए कि सरकारी और प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों में विशेष कोविड वैक्सीन टीकाकरण मुहिम चला कर यह यकीनी बनाया जाए कि कोई भी स्टाफ कर्मचारी कोविड वैक्सीन के बिना न हो।
मीटिंग के दौरान ज़िला शिक्षा अधिकारी (सेकंडरी) और ज़िला शिक्षा अधिकारी (एलिमेंट्री) को कहा गया कि वह 2 दिनों में कोविड वैक्सीन न लगवाने वाले अध्यापकों की सूचना तैयार कर इसको गूगल शीट पर जिला टीकाकरण अधिकारी के साथ शायर करें जिससे संबंधी स्कूलों में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा सकें।