कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जालंधर के  DC की सख्ती, नोडल अधिकारी किए तैनात

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 12:20 PM (IST)

जालंधर (चोपड़ा) : जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की निरंतर बढ़ती तादाद और ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर डिप्टी कमिश्रर ने ऑक्सीजन प्लाटों में उत्पादन और सप्लाई की निगरानी हेतु नोडल अधिकारियों की सूची में संशोधन करके नई लिस्ट जारी की है। डी.सी. ने सूची में शामिल अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक करते हुए आदेश जारी किए हैं कि सभी नोडल अधिकारी अपने संबंधित प्लांट में अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे। वे 3 अलग-अलग शिप्टों में ड्यूटी करके अक्सीजन के सिलैंडरों की फिलिंग व सप्लाई संबंधी समूची रिपोर्ट अपने ओवरआल इंचार्ज को रोजाना देंगे और इंचार्ज उक्त समूची रिपोर्ट को डिप्टी कमिश्नर कार्यालय को भेजना यकीनी बनाएंगे।

शक्ति साइग्रैनिक प्लांट का ओवरआल इंचार्ज कुवंलजीत सिंह ए.ई.टी.सी. जालंधर-2, को तैनात किया है जिनका मोबाईल नंबर 98729-10025 है। वहीं दीप सिंह गिल जी.एम. डी.आई.सी. इंचार्ज मोबाइल नंबर-82838-12127, सिद्धार्थ अटवाल ऑडिट इंस्पैक्टर मोबाइल नंबर 99147-89949, पंकज जोया टैक्सटेशन इंस्पैक्टर मोबाइल नंबर 98882-35285 के अलावा रवि गुप्ता ड्रग इंस्पैक्टर मोबाइल नंबर 95926-76050 की ड्यूटी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की है। संदीप वशिष्ट ऑडिट इंस्पैक्टर मोबाइल नंबर 98151-31924 को इंचार्ज के अलावा मनिंदर सिंह ऑडि़ट इंस्पैक्टर मोबाइल नंबर 98787-80900, हरमेश लाल टैक्सेशन इंस्पैक्टर मोबाइल नंबर 75892-52432 सहित रूपिंद्र कौर ड्रग इंस्पैक्टर मोबाइल नंबर 97807-92112 को दोपहर 2 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ड्यूटी पर तैनात किया है। रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक के लिए रूपिंद्र पाल सिंह बल तहसीलदार जालंधर-1 मोबाइल नंबर 94173-00001 को इंचार्ज, सन्नी कुमार ऑडिट इंस्पैक्टर मोबाइल नंबर 98783-90505, गुलशन कुमार टैक्सेशन इंस्पैक्टर मोबाइल नंबर 80519-31403 व अमरजीत सिंह ड्रग इंस्पैक्टर मोबाइल नंबर 94639-05820 की ड्यूटी लगाई है।

डी.सी. ने इंडिय़न एयर प्रोडक्ट प्लांट के लिए दरबारा सिंह डिप्टी डायरैक्टर स्थानीय निकाय को ओवरआल इंचार्ज लगाया है जिनका मोबाइल नंबर 98729-63056 है।सुबह 6 से दोपहर 2 बजे के लिए जतिन्द्र पाल सिंह ए.एल.सी. मोबाइल नंबर 94171-99349 को इंचार्ज सहित प्रदीप कुमार एल.ई.ओ. ए.एल.सी. मोबाइल नंबर 90414-85140, राकेश तुली टैक्सेशन इंस्पैक्टर 88474-40539, रवि गुप्ता ड्रग इंस्पैक्टर जालंधर-2 मोबाइल नंबर 95926-76050 को तैनात किया है। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से लेकर रात 10 बजे तक के लिए वरिन्द्र सिंह बैंस डी.एस.एस.ओ. मोबाइल नंबर 81460-87444 को इंचार्ज के अलावा चंदन गिल एल.ई.ओ. मोबाइल नंबर 85568-27056, योगेश मित्तल टैक्टेशन इंस्पैक्टर मोबाइल नंबर 98769-80355 सहित रूपिंद्र कौर ड्रग इंस्पैक्टर मोबाइल नंबर 97807-92112 की ड्यूटी निर्धारित की है। प्लांट में रात 10 से सुबह 6 बजे तक बलजिन्द्र सिंह तहसीलदार जालंधर-2 मोबाइल नंबर 98145-36679 को इंचार्ज, विक्रांत सैनी एल.ई.ओ- मोबाइल नंबर 85568-27056, इंद्रबीर सिंह टैक्सेशन इंस्पैक्टर मोबाइल नंबर 78889-68740 सहित अमरजीत सिंह ड्रग इंस्पैक्टर मोबाइल नंबर 9463905820 की तैनाती के आदेश जारी किए हैं। अगर इन अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान अगर कोई परेशानी आती है तो वे सहायक कमिश्नर हरदीप सिंह और डा. ज्योति शर्मा डिप्टी मैडीकल कमिश्नर से तालमेल करेंगे।
 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News