Jalandhar में Blackout को लेकर क्या है Plan? जानें DC हिमांशु अग्रवाल से (Video)
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 06:59 PM (IST)

जालंधर : भारत-पाक में तनाव के बीच जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने शहर वासियों को सख्त हिदायतें जारी की हैं। डीसी हिमांशु का कहना है कि शहर वासियों को घबराने की जरूरत नहीं है। जिले में स्थिति बिल्कुल ठीक है। आर्म्स फोर्स ने पूरी तरह स्थिति पर काबू पाया हुआ है। लोगों को पैनिक नहीं होना चाहिया।
डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि शहर में फिलहाल अभी ब्लैकआउट के आदेश नहीं हैं। अगर इमरजेंसी पड़ी तो ब्लैकआउट करवाया जाएगा। इससे पहले सायरन बजेगा। वहीं अगर शहर में ब्लैकआउट किया जाता है तो अपने घरों की सभी लाइटें व बाहर की लाइटें तुरन्त बंद कर दें। वहीं दुकानदार भी शाम को जल्दी अपने घरों में चले जाएं और बाहर की लाइटें बंद करके जाएं। इसी के साथ दुकानें के साइन बोर्ड व सीसीटीवी की लाइटें भी बंद रखें। डीसी ने कहा कि आने वाले थोड़े दिनों में घर के बाहर की लाइटें बंद रखें। घबराने की जरूरत नहीं है। डीसी ने हेल्पलाइन नंबर 0181-2224417 भी जारी किया है
प्रशासन की तरह से जो भी हिदायतें जारी की जाती उनका पालन करें। उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज व अफवाह फैलाई जा रही है। प्रशासन को फेक न्यज फैलाने व अफवाह फैलाने वालों को फेस करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसी फेक अफवाह फैलता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ये भी पता चला है कि लोग पेनिक होकर जमाखोरी कर रहे हैं। प्रशासन ने उन्हें चेतावनी दी है कि जमाखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन पर भी सख्त कार्रवाई होगी। लोगों से अपील है कि पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों पर प्रशासन द्वारा सभी जरूरत की चीजे मुहैया करवाईं जाएंगी। र इसके साथ ही आदेश दिए गए हैं कि किसी भी तरह के ड्रोन न उड़ाएं जाएं और न ही आतिशबाजी की जाए। इन लोगों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील है कि आदेशों का उल्लंघन करने वालों की जानकारी दी जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here