जालंधर: सदिंग्ध हालत में नौजवान की मौत, लाश के पास मिले नशे का इंजेक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 06:57 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जालंधर के लंबा पिंड चौंक में एक नौजवान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। नौजवान की लाश के नजदीक नशे का इंजेक्शन भी मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्ज़े में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की मौत सदिंग्ध हालात में हुई है क्योंकि उसके गले पर भी चोट के निशान हैं। नौजवान की पहचान हुसैन (28) के रूप में हुई है। 

सन्नी के पिता गुरदीप ने बताया कि वह नशा करता था और कल उसे एक दोस्त ऐक्टिवा पर बैठाकर ले गया था। काफी देर बाद उन्होंने फ़ोन किया लेकिन हर बार स्विच ऑफ आ रहा था। वही थाना रामामंडी के इंचार्ज कमलजीत सिंह ने कहा कि वह धारा 174 के अंतर्गत कार्यवाही कर रहे है। लाश का पोस्टमार्टम होने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News

Recommended News