रवि गिल सुसाइड मामले में परिजनों का प्रदर्शन, इस हाइवे को किया जाम
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 08:55 PM (IST)

जालंधर : रवि गिल के परिजनों को झूठ बोल कर संस्कार करवाने के बाद पीड़ित परिवार अब थाना नई बारादरी के बाहर धरने पर बैठ गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने उन्हें कहा था कि कीर्ति और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन जब कीर्ति अपने भाई और अन्य के साथ फेसबुक लाइव हुई तो पता लगा कि पुलिस ने उनसे झूठ बोला है। रवि के भाई थाना 4 के प्रभारी मुकेश कुमार से बात की तो उन्होंने आरोपियों को दिखाने की बात कह कर थाने बुला लिया लेकिन आरोपी नहीं दिखाए गए इसके बाद रवि ने अपने समर्थकों को इक्ट्ठा किया और थाना नई बारादरी के बाहर धरना लगा दिया। राम गिल का कहना है कि जब तक थाना 4, थाना नई बारादरी और एसीपी सेंट्रल को सस्पेंड नहीं किया जाता तब तक वह धरना नहीं उठाएंगे। थाना नई बारादरी के बाद अब खालसा कालेज फ्लाईओवर जाम कर दिया गया है। वहीं घटना का पता चलते ही पुलिस कमिश्नर जालंधर कुलदीप सिंह चहल मौके पर पहुंच चुके हैं तथा स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। वहीं अब खबर मिल रही है कि प्रशासन की तरफ से आश्वासन के बाद करीब 9.45 रात बजे धरना फिलहाल उठा दिया गया है और हाईवे को पूरी तरह से खोल दिया गया है।
परिजनों द्वारा पीएपी हाईवे जाम कर विधायक और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। दरअसल, आज रवि के परिजनों को प्रशासन द्वारा आश्वसन दिया गया था कि 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद परिजनों ने प्रशासन की बात मानकर शाम 5 बजे रवि का अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन रवि के अंतिम संस्कार के बाद उस समय नया मोड़ आया जब कीर्ति गिल और उसका भाई तथा गोरा तीनों मिलकर लाइव हुए और उन्होंने अपनी लोकेशन बताकर रवि गिल के सुसाइड मामले में काफी समय तक बाते की और इस दौरान उन्होंने खुद को बेकसूर बताया।