Jalandhar : शहर के 3 दिन बिजली सप्लाई रहेगी प्रभावित, जानें कौन से इलाके होंगे प्रभावित

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 11:56 PM (IST)

जालंधर (पुनीत): मकसूदां बिजली घर के अन्तर्गत आते पटेल चौक सब-स्टेशन में 20 एम.वी.ए. के ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाकर 31.5 एम.वी.ए. किया जा रहा है, जिससे लोड की परेशानियों से बड़े स्तर पर निजात मिल जाएगी। एक्सिनय सन्नी भांगरा ने बताया कि ट्रांसफार्मर सब-स्टेशन में पहुंच चुका है, इसे अपडेशन का काम 11 अगस्त से शुरू होने वाला है। इसके चलते 11 से 13 अगस्त तक तीन दिन बिजली सप्लाई प्रभावित होने वाली है।

इंजी. भांगरा ने बताया कि केवल जरूरत के वक्त बिजली बंद रखी जाएगी और लोड दूसरे फीडरों पर डाला जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को अधिक परेशानी पेश न आए। उन्होंने कहा कि लोगों को विभाग का साथ देना चाहिए क्योंकि इससे बड़े स्तर पर राहत मिलने वाली है। इसी क्रम में 11 से 13 अगस्त तक चौक सूदां, गाजी गुल्ला, चंद नगर, संगत सिंह नगर, रोज पार्क, विडसन पार्क, कबीर नगर, बलवंत नगर, बाबा बंदा बहादुर नगर, टैगोर अस्पताल, टैगोर पार्क, शक्ति नगर, आर्दश नगर व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News