Jalandhar में Encounter की सामने आई Live तस्वीरें, देखें क्या चल रहा मौके पर
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 12:25 PM (IST)
जालंधर (सोनू): जालंधर में सुबह-सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई। इस घटना की ताजा तस्वीरें सामने आई है।
जानकारी के अनुसार आरोपी गैंगस्टर वडाला चौक नाखा वाला बाग के पास छिपा हुआ था, जहां पुलिस ने घेराबंदी करके उसे गिरोह के 2 मुख्य सदस्य गिरफ्तार कर लिए है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि देओल नगर व तिलक नगर में लॉरेंस के 2 लोग छिपे हुए हैं जिसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए पूरे इलाके को छावनी में तबदील कर दिया।
उक्त मुठभेड़ उस समय हुई जब गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। एक आरोपी को गोली लग गई, जबकि दूसरे ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में 4 अवैध हथियार, कई जिंदा कारतूस और एक कार जब्त की गई है।