जालंधर की मशहूर मार्केट को मिलने जा रही यह सुविधा, दुकानदारों में खुशी का माहौल

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 10:33 AM (IST)

जालंधर (खुराना): बिजली के होलसेल और रिटेल कारोबारियों पर आधारित मुख्य मार्केट फगवाड़ा गेट में फगवाड़ा गेट इलैक्ट्रिकल डीलर एसोसिएशन की ओर से एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिस दौरान मेयर वनीत धीर, आप नेता दीपक बाली और विधायक रमन अरोड़ा को सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में एसोसिएशन के करीब 100 सदस्य मौजूद रहे। एसोसिएशन के प्रधान अमित सहगल ने मेयर और विधायक को फगवाड़ा गेट मार्कीट की समस्याओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में फगवाड़ा गेट चौक में पानी इकट्ठा हो जाता है, मार्केट में लंबे समय से कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं है और स्ट्रीट लाइटें भी बंद हैं ।

मेयर वनीत धीर और विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि फगवाड़ा गेट मार्केट की सभी समस्याओं को पहल के आधार पर जल्द हल किया जाएगा। एसोसिएशन के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव सुरेश गुप्ता ने एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों के बारे में सभी को जानकारी दी। पंजाब सरकार के कल्चरल विभाग के एडवाइजर दीपक बाली ने अपने संबोधन में एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे अच्छे कार्य करने के लिये प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी की सरकार व्यापारियों और आम लोगों के लिए कई स्कीमें लेकर आएगी। मेयर वनीत धीर ने फगवाड़ा गेट मार्कीट में जल्द हाईमास्क लाईटे लगवाने का आश्वासन दिया और कहा कि सफाई सेवक भी अलाट किया जाएगा। एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी टी.एस बेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन में चेयरमैन मनोज कपिला कन्वीनर संजीव पुसरी, गगन छाबड़ा कैशियर, रॉबिन गुप्ता, प्रणव खुराना, लव मलिक , अरुण देव मेहता इत्यादि ने मुख्य सहयोग दिया ।

इस अवसर पर दीपक बस्सी, सिकंदर मलिक, कुक्कू मिड्डा, जुगल बस्सी, अमरीक सिंह मोखा, कमल बस्सी, अशोक गुप्ता, नीटा मुरगई, जितेंद्र सहगल, रत्न दीप सिंह खालसा, अखिलेश मेहता, गुरविंदर जोली, दर्शन भल्ला, दीपक चोपड़ा, हर्ष सरना, करन अर्जुन, विक्रम मिगलानी, संजय वर्मा, अमित गुलाटी, सचिन गुप्ता, गौरव बस्सी, संजीव बस्सी, संजय अरोड़ा, विक्की मलिक और अरुण बजाज इत्यादि उपस्थित रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News