Jalandhar में पुलिस प्रशासन पर खड़े हुए सवाल, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 11:27 AM (IST)

जालंधर : जालंधर के कोट बाबा दीप सिंह नगर में बाइक सवार 3 बदमाशों ने कार सवार पर हमला किया गया। बदमाशों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की जिसके बाद कार सवार ने अपनी लाइसैंसी रिवाल्वर से फायर कर दिए और आरोपी वहां से फरार हो गए। इस मामले में कार सवार द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर का गलत तरीके से प्रयोग करने और पुलिस को शिकायत देने से इंकार करने का मामला सामने आया है। 

बता दें कि कार बाजार के मालिक ने हमलावरों को डराने के लिए हवा में एक गोली चलाई इसके बाद उसने गली में सीधा गोलियां चला दी। इस घटना की वीडियो खूब वायरल हो रही है। वहीं अगर इस दौरान राहगीर गली में होता तो उसे गोली लग सकती थी। इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है क्योंकि थाना आठ के प्रभारी ने अपना पल्ला झाड़ लिया कि अभी कोई शिकायत नहीं आई है। गली में सरेआम गोलियां चलाने वाले व्यक्ति का रिवाल्वर कब्जे में लेने की जगह पुलिसकर्मी का कहना है कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। जैसे ही बयान आएंगे उसके आधार पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News