जालंधर जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ा! सतलुज नदी के धुस्सी बांध में 50 फीट की पड़ी दरार, सेना ने संभाला मोर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 03:48 PM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी) : जालंधर जिले के फिल्लौर के पास गांव संगोवाल में दरिया का तेज बहाव 50 फीट से ज्यादा मिट्टी बहाकर ले गया। गांव के सरपंच मनप्रीत सिंह संगोवाल के अनुसार, अब सिर्फ 10 फीट सड़क बची है, जहां वे मशीनें लेकर खड़े हैं। उन्होंने चिंता जताई और कहा कि अगर यह सड़क और तटबंध भी बह गया, तो कम से कम 20 गांव बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे।

jalandhar flood

गांववालों ने प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि वे प्रशासन के अधिकारियों को भेजकर वापस आ जाते हैं। गांववाले सुबह से ही अपनी निजी जे.सी.बी. मशीनों से तटबंध को बचाने के लिए काम कर रहे थे। वे पानी का बहाव रोकने के लिए मिट्टी के बोरे भर रहे थे। जैसे-जैसे जलस्तर बढ़ रहा है, ये बोरे मिट्टी को रोक नहीं पा रहे हैं और पानी तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर धुस्सी बांध का बचा हुआ 10 फीट का बचा रास्ता भी पानी में बह गया, तो फिल्लौर सब-डिवीजन की आधी तहसील के 20 गांव बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे।

सेना ने मोर्चा संभाला

नदी में तेज बहाव और भारी बारिश के कारण, सतलुज नदी (गांव संगोवाल) के बांध को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कल रात सेना की सेवाएं लीं। सेना की एक पूरी टुकड़ी यहां पहुंच गई है और बांध को मजबूत करने का काम चल रहा है। उपायुक्त ने सुबह घटनास्थल का दौरा भी किया और बचाव कार्यों का जायजा लिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News