Jalandhar : New Year Celebration से पहले पुलिस की चेतावनी, करना होगा यह काम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 07:34 PM (IST)

जालंधर : नया साल शुरू होने में अब कुछ ही घंटे शेष बचे हैं और आज रात पूरे शहर में जश्न का माहौल है। इस सबको मद्देनजर रखते हुए जालंधर पुलिस की तरफ से कुछ गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई हैं। पुलिस ने सबसे पहले शहर की मशहूर मार्कीट पी.पी.आर.मार्कीट को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है, ताकि वहीं पर ज्यादा भीड़भाड़ न हो। वहीं दोपहिया व चौपहिया वाहनों की बाजारों में एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है।

इसके साथ ही पुलिस ने पब्लिक प्लेस में शराब का सेवन न करने की भी चेतावनी दी है तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने से भी एहतियात बरतने की सलाह दी है। वहीं पुलिस ने पार्टी में हथियार लेकर जाने वालों पर भी रोक लगा दी है ताकि आज रात किसी तरह की कोई अनहोनी घटना न घट सके। पुलिस का कहना है कि न्यू ईयर सैलीब्रेशन में किसी तरह का कोई भी खलल डालने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News