Jalandhar : कार व आटो की भीषण टक्कर, बीच सड़क जमकर हंगामा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 08:52 PM (IST)

जालंधर : शहर में कार व आटो चालक की हुई भीषण टक्कर के दौरान हंगामा होने की सूचना है।

बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते स्थानीय बी.एम.एस. चौक पर एक कार व आटो की जबरदस्त टक्कर के बाद बीच सड़क काफी हंगामा हो गया। इस दौरान आटो चालक ने कार चालक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार चालक का एल्कोमीटर के जरिए टैस्ट किया तो उसमें भी पाया गया कि कार चालक ने शराब पी रखी थी। इसके बाद काफी देर तक बहसबाजी के बाद कार चालक ने माना कि उसने शराब पी रखी हुई है और आटो चालक को भी उसके हुए नुक्सान की भरपाई करने की बात कहने लगा। पुलिस ने फिलहाल कार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News