Jalandhar के भीड़-भाड़ वाले बाजार में "आफत"! सामान उठाकर भागे दुकानदार...

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 02:57 PM (IST)

जालंधर(सोनू): शहर के भीड़-भाड़ वाले बाजारों में उस समय भगदड़ मच गई जब नगर निगम की टीम ने अवैध कब्जाधारियों का सामान उठान शुरू कर दिया। इस दौरान दुकानदार अपना सामान संभालते व इधर-उधर भागते दिखे।

जानकारी के अनुसार आज तहबाजारी टीम के अधिकारी अश्वनी गिल के नेतृत्व में रैनक बाजार, शेखा बाजार, टिक्कियों वाला चौक का दौरा किया गया। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे नगर निगम की टीम को देखकर कब्जाधारियों ने सामान उठान शुरू कर दिया, तो कईयों के निगम की टीम ने कब्जे हटवाकर उन्हें सख्त चेतावनी दी। साथ ही कई दुकानों का सामान भी जब्त किया गया और कहा जा रहा है कि अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ काटे जाने वाले चालान की रकम में जल्द बढ़ौतरी की जाएगी। 

PunjabKesari

बता दें कि बाजारों में ट्रैफिक समस्या को लेकर कई बार विभाग को शिकायतें मिल चुकी है, जिसके तहत हर बार उक्त दुकानदारों पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन इसके बावजूद कुछ समय बाद फिर से अवैध कब्जाधारियों द्वारा कब्जा कर लिया जाता है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News