जालंधर: दिनदिहाड़े की वारदात, हथियारों के दम पर दिया घटना को अंजाम

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 06:02 PM (IST)

जालंधर (रमन)- जालंधर के सोढल रोड, जगदंबे पार्क के आगे थड़े पर कुछ युवक बैठकर ताश खेल रहे थे। इसी बीच स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार पांच लुटेरे तेजधार हथियार दिखाकर दिनदिहाड़े नगदी छीन कर फरार हो गए। 

बता दें कि वारदात दौरान ताश खेल रहे 15 -20 युवक मौके से फरार हो गए, लेकिन लुटेरों ने एक युवक को तेजधार हथियारों से बुरी तरह जख्मी कर दिया। जख्मी युवक को साथ के ही प्राइवेट चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है। पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म चल रहा है। माहौल गरमाता देख इलाके के सूजवान लोगों द्वारा पुलिस को घटना संबंधी सूचित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News