जालंधर: विवाह समारोह में सरेआम हुए अंधाधुंध हवाई फायर, वीडियो में कैद पूरी घटना
punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 05:31 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जालंधर में गोलियां चलने की वारदात आम हो गई है। अब विवाह समागम में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। सरेआम ऐसे रिवाल्वर से गोलियां चलाना रंग में भंग डाल सकता है। ऐसी वारदातें सामने आने के बाद जालंधर पुलिस प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है जो इनको रोकने का बिलकुल भी प्रयास नहीं कर रहे। ताजा मामला अब एक विवाह समारोह में देखने को मिला है। यहां पर जिंद रोड में हो रही शादी में सरेआम अंधाधुंध गोलियां चलाई गई। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद जालंधर के डीएसपी जगमोहन सिंह ने बताया कि उक्त मामले में सख्ती से जांच की जाएगी।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here