Jalandhar में GRP की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से लाया जा लाखों को Gold बरामद
punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 08:32 PM (IST)
जालंधर : शहर में आज GRP का बड़ा एक्शन देखने को मिला। बताया जा रहा है कि जी.आर.पी. की टीम ने रेलवे स्टेशन पर लाखों को सोना पकड़ा है। जानकारी अनुसार शताब्दी एक्सप्रेस से अवैध ढंग से लाया जा रहा 2 किलो के करीब GOLD जी.आर.पी. टीम ने बरामद किया है। इसके बाद इन्कम टैक्स व जी.एस.टी. विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच गई तथा पूरे सोने की जानकारी जुटाई जा रही है।
इस बारे जानकारी देते इंस्पैक्टर राजेश कुमार रोहिला ने बताया कि सूचना मिली थी की इसके पास भारी मात्रा में अवैध GOLD है, जिसके बाद हमारी टीम उक्त शख्स पर नजर बनाए हुए थी। जब सुबह 6:00 बजे रेलगाड़ी रेलवे स्टेशन जालंधर पर पहुंची तो उन्होने अमृतसर से पीछा कर रही टीम की मदद से उक्त व्यक्ति को रोक कर उसके बैग की तलाशी ली। जिसमें भारी मात्रा में सोने के गहने थे और पूछताछ करने पर इसके पुख्ता दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद उन्होंने तुरन्त GST विभाग एवं INCOME TAX विभाग को इस बारे सूचना दी। उन्होंने बताया कि सोने के गहनों का वजन 2 किलो और लगभग 70 लाख के रुपए के करीब है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। फिलहाल सोने को कब्जे में ले लिया गया है और जीएसटी एवं आयकर विभाग द्वारा इसकी जांच की जा रही है जो तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।