Jalandhar : लॉटरी स्टॉल लूटकांड में बड़ी कामयाबी, तीनों लुटेरे गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 06:57 PM (IST)

जालंधर (पंकज, कुंदन) : शहर में हाल ही में लॉटरी की दुकान पर हुई लूट की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। घटना की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में लगी थी और अब पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि घटना के बाद से इलाके में दहशत और असुरक्षा का माहौल बन गया था।

एसीपी नॉर्थ संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना थाना नंबर 8 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में हुई थी। कुछ दिन पहले तीन युवक एक लॉटरी स्टॉल में दाखिल हुए और दुकानदार को हथियार दिखाकर पैसे लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, संदिग्धों के मूवमेंट को ट्रैक किया और आरोपियों की पहचान तक पहुंची।

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान करण, लंदन और नन्नू के रूप में हुई है। पूछताछ में इन युवकों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि पुलिस ने लूट के दौरान दुकान से नकदी जिस रकम को ले जाया गया था, उसे भी बरामद कर लिया है।  पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये तीनों युवक पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की पूछताछ में और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News