Jalandhar: देर शाम फैक्टरी में लगी भीषण आग, लोगों में मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 09:01 PM (IST)

जालंधर (सुनील) : शहर में एक फैक्टरी में भीषण आग लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि लंबा पिंड चौक के समीप स्थित एक फैक्टरी में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग अपनी जान बचाकर भाग निकले और कुछ ही पल में चारों तरफ धुआं ही धुआँ नजर आने लगा।

जानकारी अनुसार चौगिट्टी चौंक के पास एक टायर फैक्टरी में आग लगी है, जिसमें फिलहाल किसी जानी नुक्सान होने की तो कोई सूचना नहीं है, लेकिन फैक्टरी में लगी अचानक आग से लोगों में अफरा-तफरी जरूर मच गई। लंबा पिड चौक के पास सलानी माता मंदिर के पास रबड़ की फैक्टरी है, जिसमें आग लगी है। मिली जानकारी से पता चला है कि संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और फायर बिग्रेड की गाड़िया भी अभी मौके पर नहीं पहुंची है, जिस कारण आग थमने का नाम नहीं ले रही। फिलहाल खबर को लेकर यही अपडेट है, जैसे ही कोई अन्य सूचना मिलती है, खबर अपडेट कर दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News