जालंधर नगर निगम चुनाव : शहर के इस वार्ड में जबरदस्त हंगामा, जाली वोट डलने के लगे आरोप

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 04:39 PM (IST)

जालंधर : शहर में आज हो रहे नगर निगम चुनावों के दौरान जबरदस्त हंगामा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते वार्ड नं. 42 में माहौल उस समय तनावपूर्ण बन गया, जब जाली वोटिंग को लेकर लोगों द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया। 

दरअसल बस्ती शेख में एक महिला के वोट डालने से पहले ही उसके नाम की कोई और वोट डाल गया, जिसके बाद महिला ने इसकी जानकारी लोगों को दी। महिला के बेटे ने कहा कि जब वह माता के साथ बूथ पर वोट डालने के लिए आया तो पता चला कि उनकी वोट पहले ही किसी ने डाल दी है। वहीं एक सिख व्यक्ति का भी कहना है कि वह पड़ोसी के कहने पर वोट डालने के लिए आया, लेकिन जब वह बूथ पर वोट डालने के लिए गया तो उन्हें कहा गया कि उनके नाम की वोट डल चुकी है। वहीं वार्ड नं. 6 में भी दूसरी बार वोट डालने आए एक व्यक्ति को लोगों द्वारा काबू किए जाने की सूचना है। वार्ड नं. 6 में भी कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष सोंधी ने जाली वोट डालने के आरोप लगाए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News