शहर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित नगर कीर्तन का भव्य स्वागत

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 11:03 AM (IST)

जालंधर : हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित गुरदासपुर से शुरू हुआ नगर कीर्तन आज कपूरथला से करतारपुर होते हुए जालंधर पहुंचा। बड़ी संख्या में संगत ने माथा टेकते हुए नगर कीर्तन का सम्मान और श्रद्धापूर्वक स्वागत किया।

गुरु साहिब का जीवन और दर्शन संपूर्ण मानवता का मार्गदर्शन करता है। नौवें पातशाह ने मानवता और धार्मिक अधिकारों की रक्षा के लिए अनुपम शहादत दी, जिसकी मिसाल दुनिया में कहीं नहीं मिलती। नौवें गुरु जी धर्म निरपेक्षता, एकता और विश्वव्यापी भाईचारे के सच्चे प्रतीक है। चार विशाल नगर कीर्तनों में से गुरदासपुर से शुरू हुआ यह नगर कीर्तन जालंधर से फगवाड़ा, बंगा, नवांशहर, बलाचौर होते हुए 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा। पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित स्मृति समागमों की श्रृंखला के तहत 24 नवंबर को पंजाब विधान सभा का विशेष सेशन पहली बार चंडीगढ़ के बाहर श्री आनंदपुर साहिब में हो रहा है।

PunjabKesari

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात नगर कीर्तन का विश्राम गुरुद्वारा डेरा संतगढ़ साहिब में हुआ और 22 नवंबर को सुबह नगर कीर्तन अपने अगले पड़ाव के लिए गुरुद्वारा डेरा संतगढ़ साहिब से कपूरथला चौक, पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, डॉ. बी.आर. अंबेडकर चौक, गुरु नानक मिशन चौक, बी.एम.सी. चौक, लाडोवाली रोड, पी.ए.पी. चौक, रामा मंडी चौक, हवेली प्वाइंट होते हुए रवाना होगा। उन्होंने बताया कि गुरु नानक मिशन चौक में नगर कीर्तन को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

नगर कीर्तन को देखते हुए जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने 11 रूट डायवर्ट किए हैं। भीड़भाड़ को रोकने के लिए प्रशासन ने शहर के स्कूल और कॉलेजों में आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई है। इस मौके पर एस.डी.एम. शायरी मल्होत्रा, एस.पी. सरबजीत सिंह राय, हलका विधायक बलकार सिंह की धर्मपत्नी हरप्रीत कौर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News