Jalandhar : पी.जी. पूछने के बहाने युवकों ने किया जानलेवा हमला, मकान मालिक को किया लहुलुहान

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 11:12 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में एक कोठी मालिक पर जानलेवा हमला होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 2 हमलावरों ने एक कोठी मालिक पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Jalandhar : बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता का खौफनाक कदम, परिवार में मचा कोहराम

जानकारी अनुसार बस स्टैंड निकट मोता सिंह नगर में एक कोठी मालिक करण भारद्वाज से दोनों हमलावर पी.जी. पूछने के बहाने घर में घुसे और जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया। वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हमलावरों ने दात से मालिक पर हमला किया गया है, जिस कारण कि उसके सिर पर काफी चोटें आई हैं तथा बुरी तरह से लहुलुहान हो गया है, जिसके बाद उसे अस्पताल दाखिल करवाया गया है। पीड़ित का कहना है कि दो युवक पी.जी. पूछने के बहाने से घर में घुसे और दात से उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। पुलिस ने फिलहाल हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है। 

यह भी पढ़ें- यूनिवर्सिटी की छात्रा से दुष्कर्म, पी.जी. तक छोड़ने आया आरोपी दे गया बड़ी घटना को अंजाम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News