जालंधर: निजी स्कूलों की मनमर्जी के खिलाफ सड़कों पर उतरे Parents (तस्वीरें)

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 11:50 AM (IST)

जालंधर: जालंधर में आज निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिवावकों द्वारा  स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जालंधर में रोष मार्च किया जा रहा है। इस दौरान हजारों की संख्या में पेरेंट्स बाइक पर निकले। इतना ही नहीं उनके द्वारा बनाई गई  पेरेंट्स एसोसिएशन आज इस संबंधी जालंधर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी को मांग पत्र भी सौंपेंगे।
PunjabKesari

गौरतलब है कि जी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिवावकों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दो दिनों से स्कूल प्रशासन और परिजनों के बीच तनातनी का माहौल गर्म है। जालंधर के पेरेंट्स को जोड़ने के लिए एसोसिएशन की तरफ से विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप भी बनाए गए है। अभिवावकों ने  स्कूल प्रबंधकों पर धक्केशाही करने का आरोप लगाते हुए रोष जाहिर कर रहे है। उनका कहना है कि लॉकडाउन के बावजूद नए अकैडमिक सेशन में फीस बढ़ोतरी पर उन पर और बोझ डाल रहा है। अभिवावकों ने स्कूल प्रशासन पर यह भी आरोप लगाए कि पिछली फीस क्लियर करने के बावजूद अब रिजल्ट के लिए पैसे मांगे जा रहे है जो की बेहद गलत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News