Jalandhar वाले सावधान, कभी भी हो सकती है आपके साथ भी ये बड़ी घटना
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 04:55 PM (IST)
जालंधर(कुंदन, पंकज): जालंधर वासियों के लिए सावधान रहने वाली खबर है। दरअसल, शहर के बस्ती नौ स्थित झंडियां वाले पीर के पास मोटरसाइकिल सवारों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद हर तरफ दहशत मच गई।
जानकारी के अनुसार यहां रिक्शा पर जा रही महिला से मोटरसाइकिल सवार युवकों ने सोने के टॉपर्स खींचें और फरार हो गए। इस घटना के बाद महिला का शोर सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। पीड़ित महिला की पहचान कांता रानी के रूप में हुई है। वहीं पीछे से आ रहे हैं डिलीवरी ब्वॉय द्वारा द्वारा आरोपियों का पीछा किया गया तो वह युवक मोटरसाइकिल छोड़कर वहां से फरार हो गए। बता दें कि लुटेरों को अब पुलिस का भी डर नहीं है, क्योंकि दिन दहाड़े ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे है।