Jalandhar : महिला से छेड़छाड़ मामले में पुलिस का Action, 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 11:36 PM (IST)

जालंधर : गत दिवस हुई महिला से छेड़छाड़ व परेशान करने के मामले में जालंधर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि गत दिवस महिला से हुई छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गगनदीप सिंह पुत्र ओंकार सिंह निवासी चक राजू सिंह थाना बुल्लोवाल होशियारपुर के रूप में हुई है, जो अब नित श्री अपार्टमेंट K4/304 सूर्या एन्क्लेव जालंधर में रह रहे हैं और कुलबीर सिंह पुत्र ओंकार सिंह निवासी चक राजू सिंह थाना बुल्लोवाल होशियारपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि गत दिवस एक महिला शौर्य ग्रीन अपार्टमेंट के पास रात 8:50 बजे के टहल रही थी तो अचानक, एक कार में बैठे दो व्यक्तियों ने उसे परेशान करने का प्रयास किया। तेज आवाज सुनकर जब लोग इकट्ठा हुए और दोनों व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की तो जवाब में, दोनों व्यक्तियों ने मौजूद लोगों पर चाकू से हमला किया और घटनास्थल से भागने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर थाना रामा मंडी से पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 74, 62, 115(2), 118(1), 351(2), 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News