Jalandhar में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, देखें क्या हुआ हाल
punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 02:55 PM (IST)
पंजाब डेस्क : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस लूट की वारदात को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद किया है और लूट की घटना को सुलझाया है। अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 31 अक्टूबर को गांव फोल्ड़ीवाल की पिछली तरफ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास लूट की वारदात हुई थी। उन्होंने बताया कि इस लूट की घटना में अज्ञात लोगों ने एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि थाना सदर जालंधर में FIR नंबर 221 दिनांक 04.11.2024 के तहत 304(2), 126(5), 3(5) बी.एन.एस. मामला दर्ज किया गया।
जांच के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी राजा उर्फ राजा राम पुत्र मुहम्मद नुसरत निवासी गांव कल्याणपुर, जालंधर की पहचान की है। इसके बाद उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी को मौके पर ही काबू कर उससे चोरी की मोटरसाइकिल स्पलेंडर नंबर (पीबी08-सीएन-1637) बरामद कर ली गई। घटना में शामिल 2 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here