Jalandhar : CIA Staff को मिली कामयाबी, चोरी के मोटरसाइकिलों सहित 3 आरोपी काबू
punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 05:21 PM (IST)
जालंधर : जालंधर की देहात पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 3 आरोपियों को काबू किया है। बताया जा रहा है कि जालंधर पुलिस के सी.आई.ए. स्टाफ ने 3 आरोपियों को काबू कर चोरी के 9 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। उक्त आरोपी जालंधर व होशियारपुर क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरव कुमार उर्फ सोभा पुत्र राजिंद्र सिंह उर्फ काका, सुनील कुमार पुत्र मलूक सिंह और सुखराज कुमार उर्फ घन्नू पुत्र सेवा राम निवासी खुर्दपुर थाना आदमपुर जिला जालंधर के रहने वाले हैं और सभी वाहन चोरी करने के आदी हैं। एक गुप्त सूचना के आधार पर एस.आई. हरजीत सिंह के नेतृत्व में सी.आई.ए. स्टाफ की टीम ने जी.टी. रोड मदारा गेट पर नाकाबंदी कर उक्त आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों ने मोटरसाइकिल पर नकली नंबर प्लेट्स लगाई हुई थी, और आज तीनों आरोपी मोटरसाइकिल को आदमपुर से जालंधर बेचने के लिए आ रहे थे, लेकिन ऐन मौके पर पुलिस द्वारा उन्हें धर दबोच लिया गया है। थाना आदमपुर की पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जेल से बाहर आने के बाद एक गिरोह बनाया जो जालंधर व होशियारपुर इलाके में मोटरसाइकिलों की चोरी करते थे और उन्हें सस्ते दामों पर आगे बेच देते थे। उनके गिरोह के दो अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान रूपिंद्र सिंह उर्फ गोपी और विशाल के रूप में हुई है, जिन्हें नामजद किया गया है और छापेमारी की जा रही है।