Delhi से Jalandhar पहुंची लड़की का जबरदस्त हंगामा, बोली- " Video है मेरे पास...", होश उड़ा देगा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2023 - 03:37 PM (IST)

जालंधर: दिल्ली से आई युवती ने थाना भार्गव कैम्प के अधीन पड़ते न्यू दयोल नगर निवासी युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।थाना भार्गव कैम्प शिकायत देने पहुंची युवती का कहना था कि वह दिल्ली की रहने वाली है और न्यू दयोल नगर युवक के साथ उसकी दोस्ती हुई। 

पीड़िता का कहना है कि शादी डॉट कॉम के जरिए वनब जालंधर के दुष्यंत नामक लड़के के संपर्क में आई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई और बात शादी तक पहुंच गई। कई बार जालंधर के होटल में बुलाकर उससे संबंध भी बनाए, जिसके बाद वह उसके परिजनों के साथ इक्ट्ठे घूमने भी गई। इस दौरान युवक ने कारोबार के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी कर 8 लाख रुपए लिए। 

मगर जब शादी की बात आई तो मुकर गया। पीड़िता ने सारे पैसे आनलाइन ट्रांसफर किए, जिसका सारा रिकार्ड उसके पास है।  आज का टाइम दिया था, वह उसके घर गई। इसके बाद उसने एक होटल में उसके साथ मारपीट की और वीडियो भी उसके पास है। युवती का आरोप है कि युवक उसे जान से मारने की धमकियां भी दे रहा है। वहीं एस.एच.ओ. हरदेव सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News