Jalandhar : पुलिस ने कसा शिकंजा, लूटपाट करने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 12:24 AM (IST)

जालंधर (महेश): लूट की वारदातें करने वाले मोटरसाइकिल सवार 2 लुटेरे बस अड्डा चौकी की पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से गत दिवस एक लड़की से छीना हुआ मोबाइल फोन तथा वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल (पी.बी.67 डी-8838) मार्का स्पलैंडर बरामद किया है।

बस अड्डा चौकी के इंचार्ज सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि बस अड्डे के नजदीक पड़ते सतलुज चौक से काबू किए गए उक्त लुटेरों की पहचान विजय कुमार पुत्र मंगा तथा हंस राज पुत्र शिंदरपाल दोनों निवासी गांव बाहमणियां थाना शाहकोट जिला जालंधर रूरल के रूप में हुई है। दोनों ने मिलकर बलजीत कौर पुत्र दविंदर सिंह निवासी गांव पुरहीरा जिला जालंधर का बस स्टैंड के गेट नंबर-5 के नजदीक से छीन लिया था, जिसके बाद बस अड्डा पुलिस ने लड़की बलजीत कौर के बयानों पर थाना डिवीजन नंबर-6 में 168 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज की थी। कुछ ही घंटों में काबू किए गए आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News