जालंधर कमिश्नरेट व देहात पुलिस के 70 जवानों ने रक्तदान करके लाला जी को दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 01:48 PM (IST)

जालंधर (सुधीर) : पंजाब केसरी के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 43वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में जालंधर की पुलिस लाइन में लगाए गए ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान कमिश्नरेट पुलिस व देहात पुलिस के 70 जवानों ने रक्तदान करके लाला जी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पंजाब केसरी ग्रुप के डायरैक्टर श्री अभिजय चोपडा, पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा  व एस.एस.पी. देहात हरकमलप्रीत सिंह खख ने रक्तदान करने वाले जवानों को प्रशंसा पत्र व मैडल भी दिए। 

Abhijay Chopra, अभिजय चोपड़ा, Blood Donation Camp, Punjab

Abhijay Chopra, अभिजय चोपड़ा, Blood Donation Camp, Punjab

Abhijay Chopra, अभिजय चोपड़ा, Blood Donation Camp, Punjab

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा  ने कहा कि लाला जी की पुण्यतिथि पर लगाए गए इस कैंप के दौरान जवानों में काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस के जवानों के लिए यह गर्व की बात है कि उन्होंने लाला जी की याद में लगाए गए कैंप के दौरान श्रद्धांजलि के रूप में अपना खूनदान किया। इस दौरान एस.एस.पी. देहाती हरकमलप्रीत सिंह खख ने पंजाब केसरी द्वारा मानवता की सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की और कहा कि पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा रक्तदान कैंप के अलावा मैडीकल चैकअप कैंप भी लगाए जाते हैं और आतंकवाद पीडितों की सहायता के लिए यह ग्रुप लंबे समय से सराहनीय कार्य कर रहा है। इस मौके पर ए.डी.सी.पी. हैडक्वार्टर सुखविंद्र सिंह, ए.सी.पी. हैडक्वार्टर मनमोहन सिंह, डी.एस.पी. हैडक्वार्टर (देहात) राजेश कुमार व अन्य अधिकारी व मुलाजिम उपस्थित थे। इसके अलावा इस मैडीकल कैंप में पंजाब इंस्टीयूट आफ मैडीकल सांईस (पिम्स) अस्पताल के डाक्टरों और उनकी टीमों ने भी इस कैंप में अपना विशेष योगदान दिया।

Abhijay Chopra, अभिजय चोपड़ा, Blood Donation Camp, Punjab

Abhijay Chopra, अभिजय चोपड़ा, Blood Donation Camp, Punjab

अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 43वीं पुण्यतिथि पर लगाए गाए इस ब्लड डोनेशन कैम्प के दौरान पंजाब पुलिस के जवानों ने जिस तरह से उत्साह दिखाया है, उसके लिए पंजाब केसरी समूह की तरफ से कमिशनरेट पुलिस व देहात पुलिस व रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया गया है तथा कहा है कि भविष्य में भी देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने खून का बलिदान देने वाले लाला जी को इसी तरह समाज सेवा के कार्यों के जरिए श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस रक्तदान कैंप के दौरान रक्तदाताओं ने जिस तरह का उत्साह दिखाया है, वह अपने आप में सराहनीय है और हम आने वाले वर्षों में भी इस सिलसिले को आगे बढ़ाने की भरसक कोशिश करेंगे। वहीं पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पंजाब पुलिस के सभी जवान आगे भी हमेशा ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे।

Abhijay Chopra, अभिजय चोपड़ा, Blood Donation Camp, Punjab

Abhijay Chopra, अभिजय चोपड़ा, Blood Donation Camp, Punjab

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News