जालंधर: आज इन इलाकों से Positive मामले आए सामने, 7 की मौत
punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 04:51 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जिले में जारी कोरोना का प्रकोप अभी थमता दिखाई नहीं दे रहा है। इस वायरस के कारण जहां दम तोड़ने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं इसकी लपेट में आने वालों की संख्या में भी निरंतर वृद्धि हो रही है। रविवार को भी जिले में जहां 7 उचारधीन रोगियों ने दम तोड़ दिया वहीं 387 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।
मिली जानकारी के मुताबिक स्वाथ्य विभाग को शनिवार को कुल 446 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है और इनमें से 59 दूसरे जिलों या राज्यों से संबंधी है। आज पॉजिटिव आने वाले 387 में मॉडल टाउन और गांव बंडाला के एक परिवार के तीन सदस्य, जेपी नगर, दिन दयाल उपाध्याय नगर, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू, ग्रेटर कैलाश के परिवारों के दो-दो सदस्य शामिल है। बाकी के पॉजिटिव रोगियों में कुछ लिंक रोड, मॉडल टाउन, भार्गव नगर, गुरु तेग बहादुर नगर, गोबिंद नगर, फ्रेंड्स क्लोनी, जसवंत नगर, जेपी नगर, विजय नगर, अर्बन एस्टेट, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शहीद उधम सिंह नगर, लाजपत नगर, जालंधर हाइट्स, सेंट्रल टाउन, छोटी बारादरी, रोज पार्क, जनता कॉलोनी, दिलबाग नगर, सहित जिले के अलग अलग गांव के रहने वाले है
पंजाब केसरी की पाठकों को सलाह
सावधान, फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, अब फिर सतर्क रहने की है जरूरत।
• कोरोना से कैसे करें बचाव
* मास्क अवश्य पहने
* हाथ हमेशा साफ रखें
* निश्चित अंतराल पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं
* एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें
* छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें. इसके बाद टीशू को बंद डस्टबिन में फेंक दें
* जिन्हें सर्दी-जुकाम और फ्लू हैं, उनसे दूर रहें
* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
* सरकार के आदेशों का पालन करें
• क्या हैं लक्षण कोरोना के मुख्य लक्षण ?
* बुखार
* सूखी खांसी,
* सांस लेने में तकलीफ.
* कुछ मरीजों में नाक बहना,
* गले में खराश,
* नाक बंद होना
* डायरिया