Jalandhar में लगेगा लंबा Power Cut, जानें कहां-कहां रहेगी बिजली बंद

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 09:01 AM (IST)

जालंधर: सामान्य रखरखाव व पेड़ों की छटाई के चलते 12 जुलाई को विभिन्न इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इसी क्रम में 11 के.वी. लिंक रोड फीडर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा जिससे अवतार नगर गली नंबर 0 से 12 तक, लाजपत नगर पार्क के आसपास का इलाका, रिजैंट पार्क एरिया, चिट्टी टावर, आई.टी.आई. कॉलेज, लाजपत नगर व आसपास का एरिया प्रभावित होगा।

इसी तरह से 11 के.वी. न्यू जवाहर नगर फीडर की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 1.30 तक बंद रहेगी जिससे बद्रीदास कालोनी, न्यू जवाहर नगर, रेडियो कालोनी, मॉर्डन कालोनी, गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम का इलाका, महावीर मार्ग, ए.पी.जे स्कूल, गुरु नानक मिशन एरिया प्रभावित होगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News