जालंधर रेलवे स्टेशन के पास High Voltage हंगामा, लग गया भारी जाम

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 12:00 PM (IST)

जालंधर : जालंधर रेलवे स्टेशन पर भारी हंगामा होने की खबर सामने आई है। इस दौरान नगर निगम के सफाई कर्मी ने अपने साथियों सहित रेलवे स्टेशन के पास सड़क के बीच गाड़ियां लगा दी और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। खबर मिली है कि पुलिस कर्मी द्वारा नगर निगम की गाड़ी को रोका गया था। इस दौरान नगर निगम के सफाई कर्मी ने पुलिस कर्मी पर आरोप लगाए कि उनके साथ गलत व्यवहार किया गया है। इसके बाद अन्य कर्मियों को बुला कर मौके पर सड़क के बीच गाड़ियां लगा कर प्रदर्शन किया गया। इसके चलते  रेलवे स्टेशन के पास भारी जाम लग गया है।

नगर निगम के कर्मचारियों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी हर बार नगर निगम की गाड़ियों को रोकता है और गलत शब्दावली का प्रयोग करता है। उनका कहना है कि जब तक वह उच्च अधिकारियों को बुलाकर बात नहीं करता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेंगा। उनका कहा है कि वह ट्रैफिक पुलिस कर्मी से पूछना चाहते हैं कि वह अन्य गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करता।

वहीं इसे लेकर एक अधिकारी ने बताा कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने नगर निगम के ट्रक को इसलिए रोका गया क्योंकि यहां बड़ी गाड़ियों की एंट्री बैन है। इस घटना की सूचना सीनियर अधिकारियों को दी गई है। वहीं इलाके में भारी जाम लगने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News