Jalandhar में बंद कर दिए गए ये रास्ते, अभी-अभी आई बड़ी खबर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 12:43 PM (IST)

जालंधर (रमन): दमोरिया रोड संत सिनेमा के नजदीक जैन आइस फैक्ट्री में  गैस लीक होने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके मद्देनजर बुधवार  सुबह फैक्ट्री में चंडीगढ़ से टीमें आई है। 

PunjabKesari

चंडीगढ़ से डिप्टी डायरेक्टर  व जालंधर वेरका मिल्क प्लांट के कर्मचारी फैक्ट्री में पहुंच कर जांच कर रहे है। पता चला है कि हादसे को लेकर फैक्ट्री में जो बाकी गैस जमा थी उसे निकाल जा रहा हैं, जिसको लेकर प्रशासन ने दामोरिया पुल से रेलवे स्टेशन और दामोरिया पुल से अड्डा होशियारपुर चौक की जाने वाले रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

बता दें कि  संत सिनेमा के पास करीब जैन आईस फैक्टरी में अमोनिया गैस लीक के दौरान फोरमेन की हुई दर्दनाक मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा फैक्टरी मालिक के खिलाफ थाना 3 में एफ.आई.आर. दर्ज की है जबकि प्रशासन द्वारा फैक्टरी को नोटिस जारी किया गया था। पुलिस ने एफ.आई.आर. में फैक्टरी मालिक एन.के. निनी कुमार जैन निवासी मोहल्ला नंबर-32, जालंधर कैंट सहित नगर निगम, पंजाब फैक्टरी विभाग, पंजाब इंडस्ट्री विभाग, पावरकॉम और प्रदूषण विभाग के अज्ञात अधिकारियों को केस में नामजद किया गया है। वहीं इसके बाद रविवार को फिर से जैन आईस मिल में अफरा तफरी मच गई जब दोबारा गैस लीक हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News