जालंधर देहाती पुलिस द्वारा लूटपाट करने वाले 13 सदस्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 06:45 PM (IST)

जालंधर: देहाती पुलिस ने बुधवार को लुटेरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो पिस्टल, पांच मोटरसाइकिल और 1.80 लाख रुपये की लूट की रक्म बरामद की है। आरोपियों की पहचान गांव रुड़की के शरणजीत सिंह सन्नी, गांव कंदोला के जगजीत सिंह उर्फ जग्गी, गांव बंडाला के कुलदीप सिंह दीपी, गांव सलारपुर के जगजीवन सिंह जग्गा, गांव कंदोला के हरशरणप्रीत सिंह हनी, गांव सलारपुर के जसमीत सिंह, गांव सुनरा के राजदीप सिंह और गांव रानीवाल उपलां के जुवराज सिंह उर्फ युवी के रूप में हुई है।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सीनियर पुलिस अधीक्षक (एस.एस.पी.) मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि एस.पी. जांच मनप्रीत सिंह ढिल्लों, डी.एस.पी. तरसेम मसीह और सब-इंस्पेक्टर पुष्प बाली की अगुवाई वाली टीम द्वारा 13 लुटेरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है, जिसके द्वारा 25 मई को नूरमहल के बर्तन व्यापारी शशि भूषण के घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस गिरोह के द्वारा वारदात के दौरान 4.70 लाख रुपये की नकदी, 10 सोने की अंगूठी, एक सोने का हार, एक जोड़ी सोने की बालियां, एक जोड़ी टोप्स, एक सोने का हैंड बैंड और एक सोने का मंगलसूत्र लूट लिया गया था।
एस.एस.पी. ने बताया कि मकान मालिक जब मौके पर पहुंचा तो गिरोह के सदस्य घर से फरार हो चुके थे। घटना के बाद देहाती पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और आठ आरोपियों को हथियारों, जिंदा कारतूस, लूटे गए पैसे, सोने की अंगूठी और पांच मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया। एस.एस.पी. ने बताया कि इस डकैती का मास्टरमाइंड जसविंदर कुमार उर्फ मोनू गिल है, जो वारदात को अंजाम देकर देश छोड़ कर भाग गया था जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि मोनू गिल द्वारा अन्य साथियों की मदद से घर की रेकी की गई थी, जिन्हें उसने अलग-अलग जिलों से इकट्ठा किया था। एस.एस.पी. ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आई.पी.सी. की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज़ कर आगे की पूछताछ के लिए रिमांड लिया जायेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

पुलिस ने सिर कटी लाश का 24 घंटे में खोला राज: पति ने सौतेले पुत्रों के साथ मिलकर की थी हत्या; वजह कर देगी हैरान

Nawada News: तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत 4 बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम