Jalandhar की मशहूर ट्रैवल एजैंट को लेकर पुलिस जांच में हैरानीजनक खुलासे, कहीं आप भी न हो जाएं शिकार

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 04:17 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में फर्जी ट्रेवल एजेंटों का जाल बिछा हुआ है जिसमें आम जनता व भोले-भाले लोग फंस जाते हैं। ऐसा ही एक और मामला जालंधर से सामना आया है जहां कनाडा एंबेसी को फर्जी आई.टी.आर. भेजी गई है जिसके चलते आरोपी ट्रैवल एजैंट पूजा सहजपाल पर मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार सोनाली निवासी न्यू गुरु रामदास नगर ने गत सितंबर महीने पुलिस को शिकायत दी थी जिसमें उसने कहा कि उनकी बेटी कनाडा स्टडी करने के लिए गई है। वह भी बेटी के पास जाना चाहती है जिसके चलते उसने घर के पास ट्रैवल एजैंट पूजा से संपर्क किया। कनाडा जाने के लिए उसने अपनी दस्तावेज उक्त एजैंट को दे दिए। इसके बाद उसे दुबई के रास्ते कनाडा जाने को कहा। सोनाली दुबई पहुंची और वहां दुबई की एंबेसी ने उसके दस्तावेज चैक किए तो वह फर्जी निकले।

दस्तावेज फर्जी निकलने के चलते सोनी को वापिस आना पड़ा। इसके बाद पीड़िता ने एजैंट से अपने 7 लाख रुपए वापस देने के लिए कहा तो उसके धमकी दी गई। पीड़िता ने आखिर पुलसि को शिकायत दर्ज करवाई जहां जांच में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जांच मे पता चला कि कनाडा एंबेसी को ऑनलाइन आई.टी.आर. के साथ अन्य दस्तावेज भी भेजे। वहां चैकिंग दौरान आई.टी.आर. फर्जी पाई गई। 

पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए जब आई.टी.आर. निकलवाई तो एक और हैरानीजनक खुलासा हुआ कि एजैंट पूजा ने 490330 रुपए की आई.टी.आर. भरी थी लेकिन धोखेबाज एजैंट पूजा ने 10,26,840 रुपए की आई.टी.आर. भरी थी। वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि उसे इस धोखे के बारे में जरा भी जानकारी नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने प्रारंभिक जांच में एजैंट पूजा सहजपाल निवासी गुरु रामदास नगर (संतोखपुरा) के खिलाफ थाना डिवीजन नं. 8 में मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News