Jalandhar के दुकानदारों को सख्त Warning, नहीं मानें तो होगा Action,,
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 08:46 AM (IST)
पंजाब डेस्कः ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की टीम ने तंग बाजारों में जाकर दुकानदारों द्वारा सड़कों पर रखा सामान हटवा कर कब्जे हटवाए। ट्रैफिक पुलिस और निगम के अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा से कब्जे किए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ए.डी.सी.पी. ट्रफिक गुरबाज सिंह ने बताया कि फगवड़ा गेट और गुड़ मंडी के आस-पास लगते कई भीड़भाड़ वाले बाजारों में जाकर ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की टीमों मे दुकानदारों द्वारा सड़कों पर रखा सामान जब्त किया। कई दुकानदारों ने इस कारवाई को होते देख खुद ही सामान अंदर कर लिया था लेकिन सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में अगर उनके द्वारा दोबारा सड़कों पर कब्जे किए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

