Jalandhar : नशे में धुत्त 2 पुलिस मुलाजिमों ने बीच सड़क कर दिया यह कांड, हंगामा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 10:47 PM (IST)

जालंधर (वरुण) : शहर में देर रात उस समय हंगामा हो गया जब नशे में धुत पुलिस मुलाजिमों ने बीच सड़क अन्य 2 वाहनों को टक्कर मार दी। घटना होटल प्रेजीडैंट के बाहर की बताई जा रही है, जहां पर शराब के नशे में धुत्त पुलिस मुलाजिम ने 2 गाड़ियों को टक्कर मार दी। पुलिस की गाड़ी में एक ए.एस.आई. व एक कर्मी मौजूद था, जोकि नशे में धुत्त पाए गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाडियों के परखच्चे उड़ा दिए गए। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई तथा दोनों पुलिस मुलाजिमों को काबू कर लिया गया। घटना दौरान कई गाड़ियों के बंपर टूट गए तो कइयों के अन्य भारी नुक्सान हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मियों को मैडीकल के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि पुलिस कर्मियों के नशे में धुत होने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी महानगर में ऐसे कई तरह के मामले सामने आते रहे हैं, जिसमें शराब के नशे में धुत पुलिस कर्मी पाए गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News