जालंधर: लॉकडाउन में राहत के बाद कोचिंग सेंटर खोलने की भी उठने लगी मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 03:12 PM (IST)

जालंधर (सोनू): पंजाब में जैसे-जैसे संक्रमित मामले कम हो रहे है उसी हिसाब से अब अनलॉक प्रक्रिया को भी तेज कर दिया गया है। इसी के चलते बीते दिन कैप्टन ने भी पंजाब में राहत देने के आदेश दिए थे। कम हो रहे केसों को देखकर पंजाब सरकार ने सभी तरह की दुकानें खोलने के आदेश भी जारी किए। ऐसे में अब कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से सभी कोचिंग सेंटर को 50% की कैपेसिटी से खोलने की अनुमति के लिए जिलाधीश को एक मांग पत्र सौंपा गया है।

राहत के आदेशों के बाद कोचिंग सेंटर के सदस्य आज जिलाधीश कार्यालय में अपने कोचिंग सेंटर खोलने की मांग को लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर ऑफ इंडिया की तरफ से उन्हें निर्देश जारी हुए हैं कि वह अपने जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाएं कि उनके कोचिंग सेंटर्स को भी 50% कैपेसिटी के साथ खोला जाए। क्योंकि बच्चे भी पढ़ने के लिए उत्सुक हैं और अध्यापक भी उन्हें पढ़ाने के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे कोचिंग सेंटर में आकर सही तरीके से शिक्षा ग्रहण नहीं करेंगे तो उन्हें आगे चलकर अपने कैरियर में समस्या आएगी। इसके लिए विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए सरकार को 50% की मौजूदगी के साथ कोचिंग सेंटर खोलने की अनुमति दे देनी चाहिए। इसके लिए वह आज जिलाधीश को एक मांग पत्र सौंपने आए ताकि उनकी बाद पंजाब के मुख्यमंत्री तक पहुंचे और उन्हें इस कार्य की अनुमति मिले।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News