जालंधर: Sunday Lockdown में ये सुविधाएं रहेगी खुली, DC ने जारी किए निर्देश
punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 07:52 PM (IST)

जालंधर: पंजाब में कल बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों के चलते लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी हुए है। इसका सीधा असर कल जालंधर के बाजारों में भी देखने को मिलेगा। ऐसे में जालंधर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी की तरफ से कल के वीकेंड लॉकडाउन को लेकर नए दिशा निर्देश जारी हुए है। जिनमें साफ़ कहा गया है कि शहर के सभी बार, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल, कोचिंग सेंटर, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कल बंद रहेंगे।
- इसी के साथ सभी रेस्तरां (होटलों सहित) भी बंद रहेंगे हालांकि टेक अवे/ होम डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी।
- ऐसे व्यक्ति जो कहीं भी (धार्मिक / राजनीतिक / सामाजिक) बड़ी सभाओं में शामिल हुआ हों, उसको अनिवार्य रूप से 5 दिनों के लिए क्वारंटाइन होना पड़ेगा।
- जिले भर में रात का कर्फ्यू 08.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक ही होगा, हालांकि उद्योग, आवश्यक गतिविधियां और मेडिकल दुकानें और साथ ही हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की आवाजाही के लिए कर्फ्यू प्रतिबंध से मुक्त रखा जाएगा।
- सब्जी, दूध और आवशयक दुकाने खाना, राशन, फल, सब्जिया आदि दुकाने बंद रहेंगी हालांकि इनकी door तो door सर्विस जारी रहेगी।
- इसी के साथ कल सभी मॉल, बाजार, दुकानें और रेस्तरां (होटल सहित) रविवार को अन्य स्थानों पर बंद रहेंगे। सभी साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे।
- ATM की सेवाएं भी जिले में जारी रहेंगी।
- पेट्रोल पंप की सुविधा भी जिले में जारी रहेंगी।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here