Jalandhar Travel Agent रेप केस, मामले में आया नया मोड़
punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 02:53 PM (IST)
जालंधर : RS-ग्लोबल ट्रैवल के मालिक सुखचैन सिंह राही द्वारा युवती से रेप का मामला गर्माया हुआ है। इस मामले में पुलिस द्वारा ट्रैवल एजेंट को वी.आई.पी. ट्रीटमेंट देने के आरोप हैं। वहीं इस मामले को लेकर ट्रैवल एजेंट के पक्ष की ओर से कहा जा रहा है कि उसने युवती से रेप नहीं किया है बल्कि उसे हनी ट्रैप में फंसाया जा रही है। इसे लेकर पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। सुखचैन सिंह राही को पुलिस ने 2 दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
आपको बता दें कि पुलिस द्वारा गत दिन रेप पीड़िता का मेडिकल करवाया जाना था पर वह सारा दिन अपने पी.जी. से गायब रही। इस दौरान उसका फोन भी बंद आ रहा था। इसके बाद पुलिस ने लड़की के घर पहुंच कर उससे संपर्क किया। खबर मिली है कि लड़की को आज जालंधर लाकर उसका मेडिकल करवाया जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here