सरेबाजार जालंधर के 2 सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या, लोगों ने Video बना किया वायरल

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 11:15 AM (IST)

पंजाब डेस्कः हिमाचल प्रदेश में जालंधर के रहने वाले 2 भाइयों की हत्या की दुखद खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार सोलन जिले के नालागढ़ उपमंडल के तहत नालागढ़-रामशहर मार्ग स्थित प्रीत कॉलोनी में अज्ञात युवकों ने 2 भाइयों की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। मृतकों की पहचान जालंधर की तहसील नकोदर निवासी वरुण और कुणाल के रूप में हुई है। ये दोनों नालागढ़ के वार्ड नंबर-2 में किराए के मकान में रहते थे। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भी जालंधर के ही बताए जा रहे हैं। 

PunjabKesari

इस दोहरे हत्याकांड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  हैरानी की बात तो यह है कि हमलावर सड़क के किनारे दोनों भाइयों को चाकू से हमला कर मार रहे थे और उस समय वहां से लोग भी गुजर रहे थे लेकिन किसी ने भी दोनों भाइयों को हमलावरों से बचाने की कोशिश नहीं की। हत्या की इस वारदात को मौके पर खड़े एक शख्स ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। दोनों भाइयों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई।

रेकी के बाद दिया वारदात को अंजाम 
नकोदर के खिवा गांव निवासी वरुण और कुणाल नालागढ़ के वार्ड-6 में किराए के मकान में रहते थे। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भी नकोदर से आए थे। लोगों का कहना है कि तीनों हत्यारे नालागढ़ पहुंचकर दोनों भाइयों की रेकी भी कर रहे थे और उनके बारे में पूछ रहे थे। मृतक युवक के मामा ने आरोप लगाया कि नकोदर का गौरव गिल उसे कुछ दिनों से जालंधर बुला रहा था लेकिन जब वह नहीं आए तो वह अपने दो दोस्तों के साथ नालागढ़ आ गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। डी.एस.पी.  नालागढ़ फिरोज खान ने कहा कि दो सगे भाइयों की हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News