Jalandhar : वाहन चोरी व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 05:25 PM (IST)

जालंधर : जालंधर ग्रामीण पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अलग-अलग आप्रेशनों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें और 190 नशीली गोलियां बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जगपिंदर सिंह उर्फ दीपु पुत्र मनजीत सिंह निवासी शिव नगर, मक्सूदा, अजय कुमार पुत्र दीपक कुमार निवासी जोहला, पतारां, और निखिल बग्गा निवासी जॉन, पतारां जालंधर के रूप में हुई है।

बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि पहले ऑपरेशन में थाना सदर नकोदर की पुलिस टीम ने एसआई लवलीन कुमार के नेतृत्व में और डीएसपी सुखपाल सिंह की निगरानी में जगपिंदर सिंह उर्फ दीपु को खास खुफिया सूचना के आधार पर ताहली चौक के पास गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की गई काले रंग की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान दो और चोरी की मोटरसाइकिलें, दोनों हीरो होंडा स्प्लेंडर मॉडल, बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट के बरामद हुईं हैं।

दूसरी कार्रवाई में, थाना पतारां की पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर हरदेवप्रीत सिंह के नेतृत्व में और डीएसपी कुलवंत सिंह की निगरानी में रूटीन गश्त के दौरान अजय कुमार और निखिल बग्गा को नहर के पुल के पास से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से चोरी की गई सिल्वर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 190 नशीली गोलियां बरामद हुईं। कार्रवाई के दौरान फर्जी रजिस्ट्रेशन प्लेट के साथ एक और चोरी की गई काली हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि उनसे उनके अन्य नेटवर्क के बारे में और पूछताछ की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News