Jalandhar: दो पक्षों में हुई ज़बरदस्त तकरार से माहौल हुआ तनावपूर्ण, मौके पर पहुंची पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 12:42 AM (IST)

जालंधर: जालंधर के दकोहा के बाबा बुड्ढा नगर में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब दो पक्षों के बीच गली में लगे हुए गार्डर को लेकर विवाद हो गया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में ज़बरदस्त बहसबाज़ी होती रही और इस दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे को धमकियां देते हुए भी दिखाई दिए। दरअसल, एक पक्ष ने कहा कि गली में गार्डर लगे होने की वजह से वहां से निकलने वाले वाहनों को परेशानी आती है और उसने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने गली के बीचो-बीच गार्डर लगा दिया है जोकि अवैध है।
साथ ही उसने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया कि वे कह रहे हैं कि यहां से बड़ी गाड़ियां नहीं निकलेंगी तो वहीं दूसरे पक्ष ने कहा कि हम इस गार्डर को नहीं तोड़ने देंगे और इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में बुरी तरह से उलझ गए और जमकर तकरार हुई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here